आशापुरा भंडारा समिति की बैठक अनेक निर्णय के साथ हुई सम्पन्न 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शारदीय नवरात्रा के उपलक्षय मे हर साल की भांति इस साल भी 22 अक्टूबर से 25अक्टूबर को आशापुरा मंदिर पोकरण मl मे लगने वाले मेले की तैयारी हेतु आज दोपहर 2 बजे आशापुरा भंडारा ट्रस्ट, पोकरण (बीकानेर ) की बैठक बिस्सो के चौक मे भंडारा अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी के निवास पर ट्रस्ट के सरक्षक जुगलकिशोर जोशी व नरसिंहदास जोशी की अध्यक्षता मे रखी गई l ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी राजकुमार व्यास ने बताया कि सर्वप्रथम माँ आशापुरा की तस्वीर का पूजन के पश्चात माँ के जय कारों के साथ ट्रस्ट के महासचिव गिरिराज बिस्सा ने अष्टमी की शाम से नवमी, दसमी, एकादशी की सुबह तक भंडारा द्वारा की जाने वाली परसादीं की जानकारी दीं l उसके बाद ट्रस्ट अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी द्वारा भंडारा ट्रस्टयो कोसफल भंडारा संचालन हेतु सहयोग राशि हेतु आग्रह किया गया और सभी ने अपनी अपनी सहयोग राशि कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर ओझा को जमा कराई l इस अवसर पर वरिष्ठ ट्रस्टी गोपालदास बिस्सा द्वारा एकादशी व्रत को ध्यान मे रखते हुवे एकादशी खाद्य सामग्री भंडारे की प्रसादी मे रखने का आग्रह किया, जबकी जयनारायण बिस्सा और एडवोकेट गोपाल आचार्य ने सुगर पीड़ित भक्तो के लिये मिसी रोटी के प्रबंध का प्रस्ताव रखा, सभी सदस्यों ने अगली बैठक 15 अक्टूबर रविवार को शाम 4 बजे होने वाली बैठक मे विचार करने हेतु कहाँ l जिसकी सहमति सभी सदस्यों ने दीं l आज की बैठक मे आशापुरा धर्मशाला ट्रस्ट पोकरण के अध्यक्ष राजेश बिस्सा, मुकेश बिस्सा, रवि प्रकाश बिस्सा, किसन पवार, महेश व्यास, आनंद जोशी, आनंद गहलोत,बजरंग कलवानी, जुगल ओझा,राधाकिशन हर्ष, सुरेन्द्र जोशी ब्रह्म दत भादानी के अलावा अनेक ट्रस्टीयो ने विचार रखे l