विधानसभा नियंत्रण कक्ष हुआ स्थापित

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर 15वीं राजस्थान विधानसभा का 23 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले अष्ठम सत्र में माननीय सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर समय पर भिजवाने हेतु कलेक्ट्रेट में विधानसभा नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05644-220320 रहेगा।
आदेशों के तहत इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार होंगे जिनके मोबाईल नम्बर 7221889755 है। विधानसभा नियंत्रण कक्ष का कार्य समेकित नियंत्रण कक्ष पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सम्पादित किया जायेगा। ये प्रश्नों का उत्तर उसी दिन राज्य सरकार को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों के तहत सभी विभाग अपने यहां विधानसभा नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जिला कलक्टर कार्यालय को अवगत करायें तथा प्रश्न प्राप्त होते ही उसी दिन प्रत्युत्तर भिजवाना सुनिश्चित करें। विलम्ब से जबाव भिजवाने पर कार्यालयाध्यक्ष की जिम्मेदारी रहेगी।