सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 : संस्कृत तथा होम साइंस (फूड न्यूट्रिशन) साक्षात्कार का परिणाम जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2020 के तहत संस्कृत तथा होम साइंस (फूड न्यूट्रिशन) विषयों के साक्षात्कार का परिणाम जारी किया गया।

आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि सहायक आचार्य-संस्कृत लिखित परीक्षा के परिणाम में अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक किया गया था। साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियमानुसार मुख्य सूची में 39 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसी प्रकार सहायक आचार्य- होम साइंस (फूड न्यूट्रिशन) लिखित परीक्षा के परिणाम में अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 11 अक्टूबर को आयोजित किए गए थे। इसमें साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियमानुसार मुख्य सूची में 5 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। एक अभ्यर्थी का परिणाम माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण सील्ड कवर रखा गया है।
प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022, का आयोजन
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत बुधवार को ग्रुप-ए के चार विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि बुधवार को आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत बायोलॉजी में 59.03, म्यूजिक में 51.50, कॉमर्स में 60.14 तथा फिजिक्स में 58.76 रहा। प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित परीक्षा में बायोलॉजी विषय के 25342 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 14960 अभ्यर्थी तथा म्यूजिक विषय के 1301 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 670 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय पारी में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित कॉमर्स विषय की परीक्षा के लिए 24886 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 14966 अभ्यर्थी एवं फिजिक्स विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 12072 अभ्यर्थियों में से 7093 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में उपस्थिति दी गई। 14 अक्टूबर को प्रातः 9 से 12 बजे तक 170 केंद्रों पर संस्कृत विषय एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक 140 केंद्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।