राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष(राज्यमंत्री दर्जा) श्रीमती अर्चना शर्मा ने हनुमानगढ़ दौरे के दौरान सोमवार सुबह सर्किट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की । सर्किट हाउस में प्रैस कांफ्रेंस के पश्चात उन्होंने नवज्योति विकलांग कल्याण एवं पुनर्वास संस्था का दौरा किया ।
श्रीमती अर्चना शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेस में बताया कि सरकार का पिछला बजट सर्वस्पर्शी था । चिरंजीवी योजना जीवनदायी साबित हुई है , चिरंजीवी और इंदिरा शहरी स्वरोजगार जैसी योजनाएं विश्व के किसी भी देश में नहीं है । श्रीमती शर्मा ने इस दौरे का उद्देश्य जिले की वस्तुस्थिति से अवगत होकर बजट के लिए राज्य सरकार को संस्तुतियां प्रस्तुत करना है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल राजस्थान में ही समाज कल्याण बोर्ड है, बोर्ड का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों व वंचित तबकों के कल्याण से है । जिले में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र के सुझाव को उन्होंने सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया । श्रीमती शर्मा ने कहा कि शासन व प्रशासन में तारतम्यता अच्छी है , सरकार अच्छा काम कर रही है ।
इस मौके पर राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री पवन गोदारा, पूर्व उप जिला प्रमुख श्रीमती शबनम गोदारा, बाल कल्याण समिति चेयरमैन श्री जितेंद्र गोयल व अन्य मौजूद रहे ।