विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत जोधपुर जिले की सभी पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में असाक्षरों हेतु बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 24 सितम्बर, रविवार को किया जायेगा। इसमें साक्षरता कक्षा में अध्ययनरत तथा 15 वर्ष से अधिक उम्र के युवक एवं युवतियां हिस्सा लेंगी, जिनके पास किसी भी प्रकार का शैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं है।
परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। चिह्नित असाक्षर अपनी सुविधानुसार कभी भी परीक्षा केन्द्र पर आकर परीक्षा दे सकता है।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र ने बताया कि जोधपुर जिले में 18 हजार असाक्षरों द्वारा रविवार को होने वाली परीक्षा में भाग लिया जाएगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के राजकीय विद्यालयों में 602 परीक्षा केन्द्रों की स्थापना के साथ ही केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं वीक्षक नियुक्त किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा द्वारा नोडल एवं सह नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इनमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री भल्लूराम खीचड को जोधपुर जिला नोडल अधिकारी तथा जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी श्री जगदीशचन्द को जिले का सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नोडल व साक्षरता प्रभारी को सह नोडल अधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार किया गया है। इसके साथ ही केन्द्रीय कारागृह जोधपुर, पिचियाक बिलाड़ा (पुरुष एवं महिला) में लगभग 100 असाक्षर बंदियों का चिह्नीकरण कर उन्हें आयोजित परीक्षा में शामिल किया जाएगा।