बालकों के अधिकारों के प्रति रहे जागरूक, सहभागिता से दिलाये हक -बेनीवाल

उपखण्ड के पराखिया व पंचायत समिति सभागार में कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को राजस्थान सरकार बाल श्रम आयोग अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने कहा कि बालकों के अधिकारों के प्रति अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आमजन को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। बाल आयोग आपके द्वार अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।


बाल संरक्षण को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। समिति की ओर से अतिथियों का माला व शॉल ओढाकर बहुमान किया। आयोग अध्यक्ष बेनीवाल ने जनप्रतिनिधियों से बाल संरक्षण के प्रति सजग रहते हुए शिक्षा से वंचित बच्चों को पढाने में सहयोग करने, बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता के साथ कार्य में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में जो बच्चे शिक्षा से वंचित है, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उन बच्चों को शिक्षा से जोडने में सहयोग करे। उन्होंने महिला शक्ति को भी बाल संरक्षण में आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान अनाथ बच्चों को पालनहार योजना का सर्टिफिकेट देकर लाभांवित किया व उनसे संवाद भी किया। इस दौरान मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जिला उपाध्यक्ष विक्रम सोलंकी के नेतृत्व में उपशाखा के कार्मिकों ने मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। मजदुर हितेषी जागृति मंच ने ज्ञापन देकर बालश्रम को रूकवाने व बाल श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजना शुरु कराने की मांग की। उन्होंने बाल श्रमिकों के लिए सरकार से ऐसी कल्याणकारी योजना लाने की मांग कि जिससे उनके परिवार को मदद मिल सके और बच्चो को शिक्षा दिला सके। बाल श्रमिकों को भी पालनहार योजना से जुड़वाने की मांग रखी। बैठक में प्रधान उर्मिला कंवर, एसडीएम हरिसिंह देवल, सीओ रजत विश्नोई, सीआई रामेश्वर भाटी, बीडीओ सोहनलाल डारा समेत पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि, ब्लॉक लेवल अधिकारी व कर्मचारी व पंचायत कार्मिक उपस्थित रहे।