विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पूरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन के राष्ट्रीय आह्वान पर आज बीकानेर जिला मुख्यालय पर NMOPS के प्रांतीय सयोजक कोजाराम सिहाग,प्रान्तीय सचिव महिपाल चौधरी एवम जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जाखड़,महेन्द्र भावरिया की अगवाई में NPS कार्मिको ने प्रति वर्ष की भांति 1 जनवरी 2023 को कैंडल मार्च निकालकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया ।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जी ने बताया कि NPS कर्मचारियों के लिए एक अभिशाप है जिसका पता अब जागरूकता अभियान व राष्ट्रीय स्तर पर हुए अनेक प्रदर्शनों से कर्मचारियों को लगने लगा है । 1 जनवरी को बीकानेर जिला मुख्यालय पर NPS कर्मचारी कलेक्ट्रेट मैदान से शहीद स्मारक केंडल मार्च निकालकर केंद्र सरकार से सम्पूर्ण भारत में सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने व राजस्थान के कर्मचारियों के NPS फंड में निवेशित 41000 करोड़ की वापसी की मांग करेंगें व साथ ही राजस्थान सरकार से बोर्ड/निगम/ स्वायत्तशासी संस्थाओं सहित सभी के लिए OPS लागू करने की मांग की जाएगी, पुरानी पेंशन बहाली मंच के प्रदेश सयोजक कोजाराम सिहाग व प्रान्तीय सचिव महिपाल चौधरी ने बताया कि कैंडल मार्च में 1 जनवरी को जिले के समस्त विभागों सक्रिय कर्मचारी साथी भाग लेंगे ।