विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भीनासर नोखा रोड स्थित अर्हम इंग्लिश एकेडमी के 25वें वर्ष में प्रवेश के साथ ही पूरे वर्ष को अर्हम् वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। शाला सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि अर्हम् वर्ष का आगाज 27 जनवरी को होने जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के बैनर का विमोचन पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एचए गौरी व नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने किया। डागा ने बताया कि अर्हम् वर्ष आगाज कार्यक्रम में जैनाचार्य लोकेश मुनि, कालीपुत्र कालीचरण महाराज, दाताश्री रामेश्वरानंदजी का सान्निध्य मिलेगा।
शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी फारुख अफरीदी, सहायक शासन सचिव प्रशासन मेघराजसिंह पंवार, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता का आतिथ्य रहेगा। संस्था की एमडी रमा डागा ने बताया कि विद्यार्थियों को धर्माचायों की मंगलवाणी सुनने को मिलेगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ अर्हम् वर्ष का आगाज होगा। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय अभिभावक संघर्ष समिति के संयोजक योगाचार्य मनीष विजयवर्गीय जयपुर, बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया जोधपुर के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान एवं पर्यटन संस्कृति मंत्रालय के सदस्य महावीर कांकरिया जोधपुर, डॉ. आरएन बजाज, रामरतन धारणिया व मनीष जाजड़ा बीठनोक आदि शख्सियत भी शामिल रहेंगी।