सैनी समाज की मांगें सुनने के लिए सरकार तैयार: विश्वेन्द्र सिंह

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने मीडिया कर्मियों
को सम्बोधित करते हुए बताया कि सैनी समाज के साथ आज होने वाली वार्ता सम्भव नहीं हुई क्योंकि सैनी समाज के प्रदेश संयोजक श्री मुरारी लाल सैनी वार्ता के लिए उपस्थित नहीं हुए और न ही सैनी समाज का कोई और प्रतिनिधि वार्ता के लिए उपस्थित हुआ। श्री सिंह ने कहा कि सैनी समाज द्वारा प्रतिनिधियों की दी गयी 31 व्यक्तियों की सूची में से कोई प्रतिनिधि सरकार के साथ वार्ता के लिए उपस्थित नहीं हुआ।


मंत्री जी ने कहा कि सरकार सैनी समाज की मांगों को सुनने के लिए एवं उन पर सकारात्मक रूप से निष्कर्ष के लिए प्रयासरत है। सरकार संवेदनशीलता से उनकी मांगों को सुनने के लिए तैयार है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि आन्दोलनकर्मियों ने हाईवे को जाम करा था परन्तु जिला प्रशासन के सकल प्रयासों से आमजन को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग खोला गया है तथा इमरजेंसी वाहनों के आवागमन का ध्यान रखा गया है। उन्होंने सैनी समाज से अपील करते हुए कहा कि उनके प्रतिनिधि निडर होकर मीडिया व सरकार के समक्ष वार्ता के लिए आयें जिससे उनकी मांगों का सकारात्मक रूप से हल निकाला जा सके। उन्होंने जिले में शांति बनाये रखने एवं अराजकता नहीं फैलाने का आह्नवान किया।