विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला प्रशासन, नगर निगम, लोहागढ़ विकास परिषद् एवं मास्टर आदित्येंद्र ट्रस्ट के प्रायोजक संजीव गुप्ता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रायोजक राजकुमार गुप्ता के सहयोग से उक्त दोनों प्रतियोगिताएंँ 17 फरवरी को आयोजित की जायेंगी।
प्रतियोगिता संयोजक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की डॉ. दाऊ दयाल गुप्ता स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता राजकीय संग्रहालय किला भरतपुर में प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। जिसकी थीम भरतपुर जिले के ऐतिहासिक स्थल रखी गयी है। इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगी कार्ड शीट के अलावा कलर सामग्री स्वयं लाएंगे। इसी क्रम में मास्टर आदित्येंद्र स्मृति भाषण प्रतियोगिता आर.डी.गर्ल्स कॉलेज में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का उस दिन ही निशुल्क पंजीकरण प्रातः 11 से 12 बजे तक किया जाएगा। इसके तुरंत बाद ही प्रतियोगिता प्रारंभ हो जाएगी। इस प्रतियोगिता का विषय भरतपुर जिले में पर्यटन एवं रोजगार के अवसर रखा गया है।
डॉ. गुप्ता ने बताया की दोनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार विजेता को 3100 रुपए, द्वितीय विजेता को 2100 रुपए तथा तृतीय विजेता को 1500 रुपए नगद के अलावा उन्हें स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि भरतपुर स्थापना दिवस समारोह-2023 के तहत 13 से 19 फरवरी तक होने वाले सभी आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेवें।