विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को रणजीत नगर स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण पर निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान पेयजल, विद्युत सप्लाई, सडकों की मरम्मत , अतिक्रमण , आवासीय पट्टे , खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने जैसे परिवाद मिले जिन पर तकनीकी षिक्षा राज्य मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने और इसकी सूचना परिवादी को देने के निर्देष भी दिये। डॉ. गर्ग ने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि वे प्रतिदिन अपने कार्यालयों में परिवाद सुनने का समय निर्धारित करें और प्राप्त हुये परिवादों का पंजीका में दर्ज करें। उन्हांने यह भी निर्देष दिये कि सभी अधिकारी सप्ताह में एक निर्धारित दिन क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जानें और उनके निराकरण के प्रयास करें। उन्होंने भ्रमण के दौरान राज्य सरकार की फ्लैगषिप योजनाओं की जानकारी आमजन को देने के निर्देष भी दिये।