विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार किसानों और ग्रामीणों को सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिये प्रतिबद्व है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने भरतपुर जिले के कुम्हेर में 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके निर्माण पर लगभग 233.43 करोड रूपये की लागत आयेगी और इसके स्थापित होने से किसानों को विद्युत आपूर्ति सुचारू मिल सकेगी तथा विद्युत छीजत कमी होगी। इस जीएसएस के निर्माण से भरतपुर सहित, धौलपुर एवं अलवर जिलों की विद्युत आपूर्ति में भी सुधार होगा।
Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में विद्युत ट्रांसमिशन नेटवर्क के सुदृढीकरण के लिये विभिन्न जीएसएस स्थापना की घोषणा की गई थी 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई इसके लिये सभी विधायकों के प्रयासों से जिले में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 400 केवी जीएसएस को स्थापित किये जाने की स्वीकृति जारी की गई है ।
गत दिनों माननीय मुख्यमंत्री ने अपने बजट में भरतपुर के कुम्हेर में 220 केवी जीएसएस के स्थापना की घोषणा की थी लेकिन उससे पर्याप्त मात्रा में जिले के निवासियों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये जिले के समस्त विधायकों ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर 220 केवी जीएसएस के स्थान पर 400 केवी जीएसएस स्थापना करने आग्रह किया जिस पर विधायकों की इस महत्वपूर्ण मांग और क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कुम्हेर में 400 केवी जीएसएस की स्वीकृति जारी कर दी गई है। कुम्हेर में 400 केवी जीएसएस की स्थापना से विद्युत का सुदृढीकरण होगा जिससे आमजन व्यापारिक प्रतिष्ठानों, किसानोें को पर्याप्त मात्रा में विद्युत उपलब्ध हो सकेगी और इस जीएसएस के स्थापित होने से जिले में गुणवत्ता पूर्ण एवं पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी। समस्त विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 400 केवी जीएसएस की स्वीकृति देने पर उनका आभार व्यक्त किया है।