विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने बुधवार की सांय गांव झालाटाला, हलैना, वैर, भुसावर आदि स्थान पर होली मिलन में शामिल होकर सभी को होली पर्व की बधाइयां दी और रंग गुलाल लगाकर सभी लोगो को प्रेम व भाईचारे भावना से रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री जाटव ने कहा कि होली प्रेम का प्रतीक है साथ ये भाईचारा और प्रेम का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रंग लगाने से सभी लोग खुश मिलती है उतनी खुशी रंग लगाने वाले और रंग लगने वाले को नहीं होती जितनी खुशी एक-दूसरे को रंग लगाते हुए देखने वाले को होती है। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर सभी देश भक्ति और समाज सेवा का संकल्प लेकर प्रेम की भावना से रहने का संकल्प लंे। उन्होंने मिलने आये लोगों के गुलाल लगाई और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर पालिका भुसावर चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव, तोताराम प्रधान, वैर पंचायत समिति के प्रधान साक्षी दीपक कुमार जाटव, वैर के पूर्व उपप्रधान महेश मीणा, गोविंदपुरा पूर्व सरपंच रामसुख सैनी, पूर्व सरपंच श्रीकांत शर्मा, कृषि उपज मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारी योगेश जिंदल, नगरपालिका वैर के चेयरमैन विष्णु कुमार महावर, उप चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज गर्ग, खेमा अग्रवाल, पंचायत समिति भुसावर के प्रधान प्रतिनिधि रामखिलाडी जाटव आदि मौजूद रहे।