विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने रविवार को उपखण्ड भुसावर के गांव नैवाडा में राजकीय उप पशु चिकित्सालय तथा ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
लोकार्पण समारोह में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भरतपुर जिले एवं राज्य के किसी भी जिले में विकास कार्य की कमी नही आऐगी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रत्येक क्षेत्र में विकास करा रहे है,इनकी कार्यशैली एवं विकास के प्रति सोच-विचार हमेशा उत्तम रही। निर्वाचन क्षेत्र को मैने जो भी विकास कार्य की मांग की,वो स्वीकृत हुई,ये राज्य के विकास पुरूष है। उन्होने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कृषि कॉलेज,कन्या एवं सामान्य राजकीय कॉलेज,ट्रोमा सेन्टर,हलैना को उप तहसील का एवं भुसावर को पंचायत समिति का दर्जा आदि कार्य स्वीकृत हुए औरसडक,पेयजल,शिक्षा,रोजगार,बिजली,कृषि,पशुपालन,चिकित्सा आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए,ये मुख्यमंत्री गहलोत की देन तथा मेरी प्रजा का आर्शीवाद है। इस अवसर पर पंचायत समिति भुसावर के प्रधान सुफेदी रातखिलाडी जाटव,उप प्रधान करिश्मा इन्दौलिया,तोताराम प्रधान,पूर्व उप प्रधान महेश मीणा,उप प्रधान प्रतिनिधी सिधाशुं बिजवारी,जीएसएस चेयरमेन प्रवीण बिजवारी,नगर पालिका भुसावर चेयरमेन सुनीता प्रकाशचन्द जाटव,पथैना के सरपचं स्नेहलता बृजेश कुमार,नैवाडा सरपचं रामदेई आदि मौजूद रहे।