ओलावृष्टि एवं बेमौसम वर्षा से फसल खराबे की गिरदावरी के दिये निर्देश : किसान भी फसल खराबे की सूचना 72 घंटे में बीमा कम्पनी को दें

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ गाॅवों में ओलावृष्टि एवं बेमौसम वर्षा से रबी की फसलों को नुकसान पहुॅचा है जिस पर भरतपुर विधायक एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने जिला कलक्टर आलोक रंजन को फसल खराबे की गिरदावरी कराने के निर्देश दिये हैं। डाॅ. गर्ग ने किसानों से भी आग्रह किया है कि वे फसल खराबे की सूचना 72 घंटे में आवश्यक रूप से बीमा कम्पनी को टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित कृषि विभाग के ग्राम सेवक को दें ताकि फसल खराबे वाले किसानों को आवश्यक मुआवजा मिल सके।