विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मंहगाई राहत कैम्प प्रभारी एवं जिला प्रभारी सचिव टी. रविकान्त ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मंहगाई राहत कैम्पों में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कर आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायें।
जिला प्रभारी सचिव टी. रविकान्त बुधवार को पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत खानुआ के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परिसर एवं नगरपालिका रूपवास कार्यालय में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों एवं मंहगाई राहत कैम्पों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने मंहगाई राहत शिविर की हैल्पडेस्क पर आमजन को दी जा रही जानकारी के बारे में कार्मिकों से पूछा तथा उन्होंने कार्मिकों को पूछताछ के लिए आ रहे लोगों को पर्ची के माध्यम से सम्बन्धित कम्प्यूटर आॅपरेटर तक पहुॅचाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने कम्प्यूटर डेस्क पर कार्यरत कार्मिकों से पंजीयन की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा पंजीयन की गति को और बढाने के निर्देश दिये जिससे निर्धारित अवधि में समस्त पात्र परिवारों का पंजीयन कर निर्धारित समय से लाभ मिलना शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन पर बढते मंहगाई के बोझ को कम करने के प्रति संवेदनशील रहकर मंहगाई से राहत दिलाने के लिए कृतसंकल्प है इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा मंहगाई राहत शिविरों का आयोजन कर परिवारों की पात्रता अनुसार 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य के समस्त जिलों में मंहगाई राहत कैम्पों के माध्यम से 30 प्रतिशत परिवारों का पंजीयन हो चुका है तथा 30 जून तक मंहगाई राहत कैम्पों के माध्यम से शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीयन किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
जिला प्रभारी सचिव ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर के अवलोकन के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर के पूर्व विभागीय समस्याओं का चिन्हिकरण कर शिविर स्थल पर शत-प्रतिशत समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करें साथ ही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं 181 पर दर्ज क्षेत्र के प्रकरणों की भी जाॅच कर गुणवत्ता पूर्ण समाधान करें जिससे परिवादी संतुष्ट हो सके। उन्होंने चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य जाॅच शिविर का अवलोकन कर रोगियों के पंजीयन के बारे में जानकारी ली तथा शिविर में आये विभिन्न लोगों से मंहगाई राहत शिविर में पंजीयन कराने के पश्चात योजनाओं में मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी ली जिस पर लोगों ने मंहगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का एक स्थल पर होने से जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी मौके पर मिल रहा है जिससे उन्हें बडी राहत मिल रही है।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर एवं मंहगाई राहत कैम्पों के प्रति जागरूकता के कारण लोगों की समस्याओं के निस्तारण को गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि मंहगाई राहत कैम्पों के माध्यम से लगभग 30 प्रतिशत से अधिक परिवारों का पंजीयन हो चुका है तथा 30 जून तक शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीयन पूरा करा लिया जायेगा।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रूपवास सिद्धार्थ पालनीचामी, विकास अधिकारी रूपवास भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुखें सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।