विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनका मौके पर निस्तारण करने के निर्देश सम्ब्ंाधित विभागों के अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई के दौरान पर्यटन मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश
दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की मूलभूत सुविधाओं के
सम्बंध में प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर उन्हें राहत
प्रदान करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल
एवं विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित रखें तथा पेयजल एवं विद्युत
के सम्बंध में आने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान करें जिससे कानून
व्यवस्था बनी रह सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की समस्याओं
का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिक स्तर पर करें। जनसुनवाई के दौरान 35
प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण, बिजली, पानी, सड़क,
पेंशन, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरण प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में नगरपालिका डीग के चेयरमेन निरंजन टकसालिया, नगरपालिका
कुम्हेर के चेयरमेन राजीव गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष केदार सैनी, अतिरिक्त
जिला कलक्टर शहर रघुनाथ खटीक, यूआईटी के सचिव कमलराम मीना, उपखण्ड
अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार, उपखण्ड अधिकारी डीग हेमन्त कुमार,
उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर वर्षा मीना, उपखण्ड अधिकारी बयाना लखन सहित
विद्युत, पीएचईडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन, देवस्थान विभागों के
जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।