विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तहसील कुम्हेर के ग्राम डिडवारी निवासी मोती सिंह, ओंकार सिंह पुत्र माखन ने कहा कि ग्राम पंचायत तालफरा पर महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवो के संग कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें मैनें शिविर प्रभारी को खेतों का विभाजन करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर आपसी सहमति से शिविर प्रभारी ने लम्बे समय से मेरे और सह खातेदार के मध्य हो रहे खेतों के विवाद का निस्तारण करवाया। उसके उपरान्त मंहगाई राहत कैंप में मेरा मुख्यमंत्री चिरंजीवी, स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का सफलता पूर्वक पंजीकरण कराया। मुझे आशा है उक्त योजनाओं का लाभ मुझे मिलना प्रारम्भ होगा जिससे मुझे महंगाई से राहत मिलेगी।
उक्त योजनान्तर्गत लाभ मिलने से हम गरीबों को महंगाई से राहत देने का जो कार्य राज्य सरकार ने किया है वह सराहनीय कार्य है साथ ही प्रशासन गांव के संग कैम्प में राजस्व विवाद का निस्तारण होने पर मैं तहेदिल से राजस्थान सरकार व तहसील प्रशासन की प्रशंसा करता हॅू व आभार व्यक्त करता हूॅ।