राज्य सरकार की 6 महत्वाकांक्षी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराते ही खिला लाभार्थी का चेहरा

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तहसील बयाना की ग्राम पंचायत परौआ में शनिवार को आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 के शिविर में प्रार्थी मंगल पुत्र विशनी जाति जाटव उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम कोट ग्राम पंचायत परौआ ने बताया कि मैंने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में राहत पाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों से पंजीकरण के लिए संपर्क किया और मेरे परिवार के जन आधार एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर राज्य सरकार की 6 जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन किया गया। जिसमें मेरा पंजीकरण इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,. मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना , मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 100 यूनिट बिजली की योजना में सफलता पूर्वक पंजीयन किया। मुझे खुशी है कि इन पंजीकृत योजनाओं का निर्धारित तिथियों से लाभ मिलने से मुझे एवं मेरे परिवार को महगाई से राहत मिलेगी।
राज्य सरकार द्वारा मुझ जैसे अन्य गरीब व्यक्तियों के लिए महंगाई से राहत देने के लिए जो योजनाएं संचालित की है वह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।