विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र द्वारा आंठवे अंतराष्ट्रीय योग
दिवस के अवसर पर जिले की विभिन्न पंचायत समिति के ग्रामीण क्षेत्रों में
योग शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणजनों को योग एवं आसानों से होने वाले
लाभों के बारे में जानकारी देकर नियमित जीवन में आत्मसात करने के लिए
प्रेरित किया।
ब्लॉक बयाना के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जोगेंद्र कसाना व ज्ञान सिंह
के नेतृत्व में अधिगम एकेडमी संस्थान बंध बारैठा में 8वा अंतरराष्ट्रीय
योग दिवस मुख्यातिथि पंचायत समिति सदस्य गिर्राज प्रसाद कोली की उपस्थिति
में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिचरन शर्मा एवं योग गुरु सरभान
सिंह , हरिओम सिंह की उपस्थिति में आयोजन हुआ । योग दिवस के अन्तर्गत
कपालभाति ,ताड़ासन , सूर्य नमस्कार, कद्रासन, अनुलोम विलोम, आदि किए गए ।
संस्था निदेशक पुरुषोत्तम जी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ एवं फिट रखने के
लिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए ।
इसी प्रकार ब्लॉक वैर एवं ग्राम पंचायत सुहास में राष्ट्रीय युवा
स्वयंसेवक थान सिंह बदनपुरा द्वारा विभिन्न युवा मंडलों ने योगाभ्यास
किया गया इस मौके पर थान सिंह बदनपुरा ने कहा की योग भारतीय संस्कृति की
प्राचीन विद्या है जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता है और जीवन में
शारीरिक मानसिक एवं असंतुलन के लिए यह नियम दिनचर्या में शामिल करें।
ब्लॉक नदबई के एनवाईवी उत्तम धनगर के नेतृत्व में ग्राम सिरसई में
सेवानिवृत जिला कलेक्टर श्री कृष्ण सनेही की चोपाल पर आठवां विश्व योगा
दिवस मनाया गया योग शिक्षक अजय शर्मा ने बताया असंक्रामक रोगों जैसे
मधुमेह, बीपी, कैंसर स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग अत्यंत आवश्यक है योग
उनके बचाव तथा उनके निवारण के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है।