विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत बयाना विधानसभा क्षेत्र के रूपबास में उपखंड कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधित तैयारियों का जायजा लिया एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
संभागीय आयुक्त ने विधानसभा क्षेत्र बयाना के निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों को वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर इंटीमेटर्स को पाबंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के लिए क्षेत्र के समस्त शस्त्र अनुज्ञाधारियों से हथियार जमा करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शांतिूपर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र में निरतंर भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करें। आम नागरिकों से संवाद रखते हुए चुनाव के दौरान अवांछनीय गतिविधियों एवं प्रतिबंधात्मक सामग्री के आवागमन को पूर्णतय बंद करायें। उन्होंने क्षेत्र में एफएसटी, वीएसटी के माध्यम से सभी चैकपोस्टों पर प्रभावी जांच व्यवस्था करते हुए आयोग के निर्देशों की पालना करने की बात कही। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रूपवास बाबूलाल एवं तहसीलदार रूपवास धीरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।