पांच विद्यालयों को अंग्रेजी विद्यालय में रूपांतरित करा कर दी सौगात।
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर| कामां से विधायक एवं राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान एक के बाद एक कामां क्षेत्र में नई सौगात दे रही हैं उसी के चलते पांच राजकीय विद्यालयों को अंग्रेजी विद्यालयों में स्थापित कर क्षेत्र को एक और नई सौगात दी गई है।
राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने मीडिया कर्मियों को अवगत कराया कि कामां विधानसभा क्षेत्र शिक्षा के स्तर में काफी पिछड़ा हुआ माना जाता था और क्षेत्र में शिक्षा का स्तर मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षकों के जो रिक्त पद थे उन पर भी नए शिक्षक पद स्थापित कराए गए हैं। साथ ही क्षेत्र में बेहतर शिक्षा देने के लिए विद्यालयों को क्रमोन्नत भी किया गया है। उसी के चलते कामां क्षेत्र के पांच विद्यालयों को अंग्रेजी विद्यालयों में स्थापित किया गया है। जिनमें पंचायत समिति कामां के तीन विद्यालय जिनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ाजान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औलंदा तथा दो विद्यालय पहाड़ी पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडलाका तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथवाडा को महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में रूपांतरित किया गया है। कई विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में पूर्व में ही रूपांतरित किया गया है तथा अन्य कई विद्यालय और अंग्रेजी महात्मा गांधी विद्यालय में रूपांतरित किए जाने शेष हैं। जिससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर मजबूत हो सके।