यू-डाइस पोर्टल पर विद्यालय तत्काल सूचनाएं करे अपडेट

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा यू-डाइस पोर्टल पर यू-डाइस ऑनलाइन प्रविष्टिी से शेष रहे विद्यालय तत्काल अपनी सूचनाएं अपडेट कराए। जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा-भरतपुर  साहब सिंह ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा यू-डाइस पोर्टल पर यू-डाइस ऑनलाइन प्रविष्टिी अपडेट करने  की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2022 निर्धारित की गई थी।

लेकिन जिले के 261 विद्यालयों द्वारा यू-डाइस प्रविष्टिी की
शुरूआत नही की है एवं 293 विद्यालयों द्वारा प्रविष्टिी पूर्ण नहीं की गई
दिनांक 05 जुलाई तक जिले के 3324 विद्यालयों में से केवल 2770 विद्यालयों
द्वारा यू-डाइस प्रविष्टिी पूर्ण की गई है।

जिसमें सेवर, भुसावर, कुम्हेर, वैर, बयाना, कामां ब्लाॅक के विद्यालयों की यू-डाइस प्रविष्टिी की प्रगति बहुत न्यून है। जिसके लिए ब्लाॅक के मुख्य ब्लाॅक शिक्षा
अधिकारियों को ‘‘कारण बताओ नोटिस‘‘ जारी करते हुये प्रविष्टिी शत-प्रतिशत
पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही जिन सरकारी विद्यालयों
द्वारा यू-डाइस प्रविष्टिी पूर्ण नही की गई उनके संस्था प्रधानों के
विरूद्व विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जावेगी साथ ही ऐसे विद्यालय
समग्र शिक्षा के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की सहायता से वंचित रह सकता है
एवं निजी विद्यालय की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जावेगी एवं
राज्य सरकार के विभिन्न पोर्टलों पर विद्यालय बन्द दर्शाया जा सकता है
तथा आरटीई के अन्तर्गत 25 प्रतिशत बच्चों की फीस का पुर्नभरण नही हो
सकेगा।