विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर । पशुपालन विभाग द्वारा जिले में बिखरी जनजाति योजना के तहत बकरियों की नस्ल सुधार एवं उन्नत नस्ल में क्रमोन्नत करने हेतु 60 सिरोही नस्ल के बकरों का निशुल्क वितरण किया गया।
पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डा0 गजेन्द्रसिंह चाहर ने बताया कि जिले में बकरियों की नस्ल सुधार एवं उन्नत नस्ल में क्रमोन्नत करने के लिए बिखरी जनजाति योजना के तहत मंगलवार को तहसील स्तरीय राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भुसावर परिसर में 60 बकरों निःशुल्क वितरण बकरी पालकों को किया गया। उन्होंने बताया कि वैर तहसील में 12, भुसावर तहसील में 34, बयाना तहसील में 8, नगर तहसील में 5 एवं भरतपुर तहसील में 01 सिरोही नस्ल के बकरे का वितरण किया गया।
संयुक्त निदेशक चाहर द्वारा बकरी पालकांे को बकरी पालन के संबंध में भी जानकारी दी गई। सिरोही नस्ल के बकरों द्वारा क्षेत्रीय नस्ल के बकरियों को उन्नत करा अधिक लाभ अर्जित करने हेतु बकरी पालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से बकरों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डा0 रामकिशन महावर, डा0 प्रेमकुमार कक्कड, डा0 सुरेशचंद धाकड, डा0 के0के0 गुप्ता, डा0 जितेन्द्र मीना, डालचंद सहा. लेखाधिकारी द्वितीय एवं कार्मिक उपस्थित रहे।