आंदोलन समाप्त करवाने में पंडित रामकिशन जी की रही अहम भूमिका – विश्वेन्द्र सिंह

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सैनी, कुशवाहा, शाक्य एवं मौर्य समाज द्वारा गत दिनों आरक्षण की मांग को लेकर किया गया आंदोलन 16 जून को पर्यटन मंत्री
विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन पर समाप्त हुआ।
आज 17 जून को प्रातः पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं जिला कलेक्टर
आलोक रंजन पूर्व सांसद पंडित राम किशन जी को आभार व्यक्त करने के लिए
उनके निवास पर पहुंचे।
श्री सिंह ने पंडित जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आंदोलन को समाप्त
करवाने में पंडित जी की अहम भूमिका रही है। इस पर पंडित राम किशन जी ने
कहा कि यह तो मंत्री जी का बड़प्पन है इसमें धन्यवाद की कोई बात नहीं
उन्होंने कहा कि जो आंदोलन चल रहा था वह आगे चलकर कहीं हिंसक ना हो जाए ।
उन्होंने कहा कि मैंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि आप लोग मंत्री जी
पर विश्वास रखते हुए उनकी बात सुनें और धरने को समाप्त करें।
श्री सिंह ने आरक्षण समिति की मुख्यमंत्री जी से मुलाकात वाले दिन पंडित
रामकिशन जी को जयपुर में साथ रहने का आग्रह भी किया।