परिवेदनाओं में नियमित कार्यवाही कर परिवादियों को करें राहत प्रदान – जिला कलक्टर आलोक रंजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पंचायत समिति नगर कार्यालय में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में परिवादियों की परिवेदनाऐं सुनकर विभागीय अधिकारियों को मौके पर निस्तारण के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर रंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिवेदनाओं में परिवादियों को नियमानुसार कार्यवाही कर राहत प्रदान करें तथा परिवेदनाओं के निस्तारण में आने वाली बाधाओं के सम्बन्ध में परिवदियों को मोबाईल नम्बर पर विस्तार से जानकारी दें जिससे परिवादी समझाइश के माध्यम से संतुष्ट हो सके और बार-बार अपनी परिवेदनाओं को लेकर उच्च अधिकारियों के समक्ष न पहुॅचें।

उन्होंने नगरपालिका नगर के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिये कि जनसुनवाई में आए अतिक्रमण एवं अन्य प्रकरणों का निस्तारण 15 दिवस में करें साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टों से वंचित रहे एवं अन्य लोगों को अधिक से अधिक पट्टा वितरित कर भूमि का हक दिलाएँ।

उन्होंने तहसीलदार नगर को रास्तों से अतिक्रमण हटाने एवं राजस्व प्रकरणों में सीमाज्ञान, पत्थरगढी कर निस्तारण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ओमप्रकाश वर्मा द्वारा पूर्व में स्वतंत्रता सेनानी सम्पत राम के नाम से विद्यालय के नामांकरण को परिवर्तित किये जाने को पुन उनके नाम पर परिवर्तित करने की शिकायत पर डीओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पंचायत समिति नगर के सरपंच संघ द्वारा नरेगा में फर्जी भुगतान होने की शिकायत पर जिला परिषद सीओ से जॉच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बार एसोसियेशन नगर द्वारा नगर को जिला बनाने के लिए दिये गये ज्ञापन को राज्य सरकार को भिजवाने का आश्वासन दिया। ग्राम धंधौली निवासी हरजीत पुत्र बल्लीराम गुर्जर द्वारा ग्राम पंचायत सेंगराकलां की पोखर खुदाई एवं सुरक्षा दीवारी निर्माण कार्य में नरेगा मैट द्वारा फर्जी भुगतान की शिकायत पर विकास अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत धुधावल के सरपंच जमशीरा द्वारा ग्राम पाटका से ककडा के रास्ते में हो रहे अतिक्रमण एवं पेडों को हटाने की शिकायत पर तहसीलदार नगर को वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। नगरपालिका नगर के वार्ड नम्बर 9 की पार्षद रूपवती सैनी ने अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही करने की शिकायत पर ईओ नगरपालिका को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर नियुक्त चौकीदारों द्वारा पुन नियुक्ति एवं भुगतान कराये जाने के प्रकरण में विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में पंचायत समिति नगर के प्रधान डॉ आरिफ खान, नगरपालिका नगर के चैयरमैन रामावतार मित्तल, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद, तहसीलदार भारत भूषण, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी मुकेश, पुलिस उपाधीक्षक रोहित मीना, जाकिर खान सहित विभिन्न विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।