आरोग्य मेला से आयुषमय हुआ भरतपुर

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2022 24 से 27 नवम्बर तक एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले विशाल राज्य स्तरीय मेले का समापन आयुर्वेद एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा 27 सितम्बर को एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में किया जायेगा।
मेला के नोडल अधिकारी डॉ. सुशील पाराशर ने बताया कि आरोग्य मेला में तीसरे दिन आयुष चिकित्सा पद्धतियों के प्रति लोगों में भारी उत्साह नजर आया जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी पंचकर्म चिकित्सकों की स्टॉलों पर उपचार कराने वाले लोगों की कतारें लगी रहीं और उपचार लेकर लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि असाध्य व्याधियों के साथ-साथ न्यूरोथैरेपी एवं कपिंग थेरेपी से दर्द में तुरंत आराम मिल रहा है  एवं योग के प्रति लोगों में भारी उत्साह रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं लोगों द्वारा क्विज प्रतियोगिताओं में रुचि ली। सांस्कृतिक कार्यक्रम में धीरू शर्मा एवं पार्टी द्वारा भी आनन्दमय प्रस्तुति से लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
आयुष चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ. आनन्द शर्मा द्वारा आरोग्य मेले का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। किसानों एवं जन सामान्य लोगों ने औषधि पौधों के प्रति रूचि दिखाई एवं औषधी पादप मंडल जयपुर द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये औषधीय उत्पादों का वितरण किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. चंद्रप्रकाश दीक्षित ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय जोधपुर से आयी टीम द्वारा बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य एवं शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु सुवर्णप्राशन ड्रॉप पिलायी एवं डॉ. चन्द्रभान शर्मा के नेतृत्व में योग टीम द्वारा आरोग्य मेले में आये लोगों को रोगानुसार योग करवाये गये। मेले में कपिंग थेरेपी के प्रति रूचि रही। टोडाभीम से आये डॉ. निसार अहमद खां ने बताया कि इस थेरेपी की मदद से कमर दर्द, गर्दन, कंधा, कोहनी एवं एडी के दर्द के साथ ही स्लिप डिस्क, सर्वाइकल, मांसपेशी में खिंचाव आदि बीमारियों में लाभ पहुंचता है। जयपुर से आयी डॉ. पीयूष त्रिवेदी, डॉ. केपी सिंह, डॉ. सीमा शर्मा आदि  टीम द्वारा मर्म चिकित्सा द्वारा लोगों को लाभान्वित किया।