भरतपुर दीप महोत्सव का 21 से 27 अक्टूबर तक होगा आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में जिला प्रशासन, व्यापारिक एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से दीपावली के त्यौहार को सभी धर्माे के साथ समरसता, सौहादपूर्ण एवं हर्षाेल्लास से मनाये जाने हेतु भरतपुर दीप महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल ने बताया कि शहर में भरतपुर दीप महोत्सव के दौरान 21 से 27 अक्टूबर तक व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर विश्वप्रिय शास्त्री पार्क खुला रंग मंच पर पर स्थानीय स्तर के बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 23 अक्टूबर को जिला प्रशासन एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा द्वारा मुख्य बाजार का भ्रमण एवं भरतपुर रोशनी संस्था द्वारा माता मशादेवी मंदिर स्थित सुजान गंगा नहर की चौपाटी एवं किले के मुख्य द्वार पर दीपदान कार्यक्रम, 26 अक्टूबर को एमएसजे कॉलेज में नगर निगम एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा 100 फीट का गोवर्धन बनाया जायेगा एवं लेजर लाईट शो, ग्रीन आतिशबाजी तथा राजकीय संग्रहालय में बर्ड फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन, 27 अक्टूबर को भरतपुर दीप महोत्सव का समापन एवं पुरुष्कार वितरण समारोह यूआईटी ऑडिटोरियम में होगा।


भरतपुर दीप महोत्सव के दौरान सामाजिक संगठन, संस्थाओं के सहयोग एवं नगर निगम व नगर विकास न्यास के द्वारा सरकूलर रोड के समस्त चौराहों, भरतपुर के मुख्य प्रवेश द्वार यथा सारस चौराहा, सेवर तिराहा, भरतपुर मथुरा बाईपास को भव्यतापूर्ण सजाया जाएगा। सरकूलर रोड के बिजली खंभों को तिरंगे वाली रंगीन लाईटों से सजाया जाएगा। नगर निगम एवं यूआईटी व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा दीपावली से पहले सड़कों को दुरुस्त करने एवं डिवाईडरों पर रंग-रोगन करवाया जायेगा। औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से भरतपुर शहर की झुग्गी झोपडियों में निवासरत परिवारों को दीपावली पर्व से पूर्व लाईटिंग एवं मिठाई वितरित की जावेगी ।