संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक 20 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में 20 सितम्बर को डीएलओसी की बैठक 11 बजे, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक 11ः30 बजे, संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक 12 बजे एवं वन भूमियों के राजस्व रिकॉर्ड में अमलदरामद एवं रेखांकन कार्य हेतु गठित स्थाई समिति की बैठक 12ः30 बजे आयोजित की जायेगी।