टीम अरूण व्यास ने किया जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन किट का वितरण

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना वायरस महामारी के दौरान लम्बी लाॅकडाउन की अवधि ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की स्थिति नाजुक कर दी है। दिहाडी मजदुर, डेली वैजेज कार्मिक इत्यादि को न सिर्फ आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि कई मूलभूत आवश्यकता के संसाधनों की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में कई समाज सेवी व्यक्ति एवं संस्थाएं दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में युथ काॅन्ग्रेस के प्रदेश सचिव अरूण व्यास की टीम ने भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बीकानेर शहर के विभिन्न वार्डों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को सुखी राशन किट का वितरण किया ।

Arun Vyas
युवा समाजसेवी अरूण व्यास ने बताया कि वार्ड नम्बर 56, 57, 59, और 74 सहित अन्य वार्डों में सुखी राशन किट का वितरण किया गया। राशन किट के अंतर्गत 5 कि.ग्रा. आटा, धाणा, मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी, चाय, चीनी सहित घरेलु उपयोग की आवश्यक सामग्री शामिल है। व्यास ने कहा कि आगामी कार्यक्रम के दौरान करीब 10,000 मास्क का वितरण किया जाएगा।

राशन किट वितरण में इनका रहा विशेष सहयोग
रवि आचार्य, नर नारायण स्वामी, विवेक पुरोहित, गुलशन शर्मा, अनिरूद्ध पुरोहित, अविनाश व्यास, उमेश भोजक, राजेश व्यास सहित टीम अरूण व्यास के अन्य कार्यकर्ताओं ने वार्डवाइज जरूरतमंद व्यक्तियों तक सुखी राशन किट पहूंचाने में विशेष सहयोग किया।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com