विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहर के भीतरी क्षेत्र मे यानी परकोटे के मोहता चौक एवं नत्थूसर गेट स्थित पंडित जी की दुकान नाम से फेमस भगवती मेडिकल स्टोर मे अब राजस्थान सरकार की योजना आरजीएचस से जुड़े लाभार्थी RGHS कार्ड व निर्धारित डॉक्टर की पर्ची दिखाकर नि:शुल्क दवाएं ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है इस योजना से पहले पेंशनर्श को मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण और होलसेल भंडार के चक्कर निकालने पड़ते थे ओर योजना से जुड़ी दवाएं ही मिलती थी, अनुपलब्ध दवाओं के के लिए एनओसी लेनी पड़ती थी, लेकिन जब से राजस्थान सरकार ने RGHS के अंतर्गत प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स को संबंध किया है तब से उक्त समस्या से लाभार्थियों को काफी राहत मिल रही है।
भगवती मेडिकल स्टोर के प्रबंध संचालक मारुति नंदन ने बताया की दोनों मेडिकल स्टोर पर आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाइयाँ निर्धारित डॉक्टर के पर्चे पर मिलेगी। विदित रहे कि पंडित जी की दुकान नाम से मशहूर भगवती मेडिकल स्टोर व श्री भगवती मेडिकोज पिछले 51 वर्ष से बीकानेर शहर मे अपनी निर्बाध सेवाएं दे रहे है।