तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए दिलाई जाएगी शपथ

विनय एक्सप्रेस समाच्रार, भीलवाड़ा। राज्य सरकार की जन घोषणा की क्रियान्विति एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान-100 दिवसीय अभियान की क्रियान्विति के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के आदेशानुसार जिला स्तर पर ब्लाॅक एवं ग्राम स्तर तक के समस्त राजकीय एवं निजी संस्थानों/विभागों में भी तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ समारोह आयोजित किया जाएगा।
speedo
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू सेवन हमें न केवल आर्थिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी असक्षम बनाता है, इसलिए तंबाकू उत्पादों का सेवन करना छोड़ें। इस संबंध में सीएमएचओ डॉक्टर खान ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई 2022 को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मेगा शपथ कार्यक्रम से जुड़कर स्वयं और अधिकाधिक अन्य लोगों तक तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ लेकर जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का संदेश सभी तक प्रसारित करें।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि तंबाकू उत्पाद निषेध दिवस पर युवाओं, छात्र-छात्राओं व आमजन में बढ़ती हुई तंबाकू व धूम्रपान सेवन करने की प्रवृत्ति को रोकना है तथा इसके दुष्प्रभावों से जागरूक करना है। इस अवसर पर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित जन सामान्य को तथा समस्त ब्लॉक में बीसीएमओ कार्यालय चिकित्सा संस्थानों व अन्य सरकारी कार्यालयों में तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई जाएगी