विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार इंदिरा रसोई योजना की जिला स्तरीय समन्वय एवं मानिटरिंग समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में नवीन इंदिरा रसोइयों के लिए संचालक संस्था का चयन करने तथा उनके लिए सामग्री क्रय करने, नवीन इंदिरा रसोइयों में प्लेटफार्म एवं अन्य निर्माण की स्थिति पर चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल ने पूर्व संचालित इंदिरा रसोइयों प्रगति की समीक्षा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ‘‘कोई भूखा ना सोये‘‘ संकल्पना को साकार करने के लिए आमजन में इंदिरा रसोई योजना के अधिकाधिक प्रचार करने को कहा। उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन को प्रायोजित करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों कार्मिकों तक इस योजना की स्पॉन्सर्ड स्कीम की जानकारी पहुंचने को कहा ताकि अधिक से अधिक प्रायोजित भोजन हो।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान, जिला कोषाधिकारी रेखा शर्मा, इंदिरा रसोई डीपीएम श्री अमृत खोईवाल व जिले के नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।