मीडिया वर्कशाप का आयोजन, समाचार पत्रों में डाटा, आंकड़ों व ग्राफिक्स की बताई उपयोगिता

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में प्रेस क्लब के तत्वावधान में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक की ओर से रविवार को होटल रेडिऐन्स में मीडिया वर्कशाप का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप् में जिला कलेक्टर श्री आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू, पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर के चेयरमेन श्री मुकेश मीणा, वरिष्ठ पत्रकार श्री दयाराम मेठानी, नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक मौजूद रहे। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने कहा कि आज बदलते परिवेश में मीडिया पर ज्यादा जिम्मेदारी है। मीडिया को अपनी विश्वसनीयता को बनाये रखते हुए अपने क्षेत्र में शांति का माहौल पैदा करने के सभी प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया का विश्वसनीय होना बहुत जरूरी है। राजस्व् मंत्री ने भीलवाड़ा व जिले के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने फास्ट मीडिया के दौर में सकारात्मकता को ध्यान में रखने तथा तथ्यपरक समाचारों को प्रकाशित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सही बात जनता के समक्ष आने से ही विकास की गति बढ़ सकेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि शब्द भले ही कम हों, लेकिन उनका सार काफी अधिक होना चाहिए। कम्प्यूटर, सोशल नेटवर्किंग का समय है। कम शब्दों में अधिक से अधिक बात सामने रखने की कला यानी क्वांटिटी के साथ क्वालिटी वाला कार्य होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने 21 वीं सदी की पत्रकारिता की भूमिका को बताते हुए कहा कि खबरों में प्रमाणिकता होेने से विश्वसनीयता बनी रहती है। पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर के चेयरमेन श्री मुकेश मीणा ने कहा कि तथ्य आधारित समाचारों की आज जनता में मांग है। वरिष्ठ पत्रकार श्री दयाराम मेठानी तथा सभापति श्री राकेश पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री सुखपाल जाट ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज मीडिया में इस प्रकार की वर्कशाप की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप का आयोजन आगे भी कराया जायेगा। उन्होेने पत्रकारों की समस्याओं को रखते हुए राजस्व मंत्री से सरकार से हस्तक्षेप कराने का अनुरोध किया। मंच का संचालन श्री मूलचन्द पेसवानी ने किया। महासचिव श्री राजेश मेठानी ने डाटा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाचारों में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। डाटा व ग्राफिक्स के प्रयोग की महत्त्वपूर्ण भूमिका- आईएसबी की सीनियर कंसल्टेंट दीप्ति सोनी ने कहा कि समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा व ग्राफिक्स के प्रयोग की महत्त्वपूर्ण भूमिका रह सकती है। इंडिया डाटा पोर्टल को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2020 में लैंड स्केप सर्वे शुरू करवाया था। उन्होंने कहा कि इंडिया डाटा पोर्टल पर कोविड से लेकर हर क्षेत्र के तहसील से लेकर स्टेट व देश दुनिया तक के आंकड़े हैं। इन्हें अलग अलग रेशों में लेना है या ग्राफिक्स में लिया जा सकता है। दीप्ति सोनी ने विस्तार से जानकारी दी कि किस प्रकार पोर्टल से जानकारी ले सकते हैं। आईएसबी के कंसल्टेंट श्री उपेन्द्रसिंह ने कहा कि इंडिया डाटा पोर्टल पर लिए गए डाटा के लिए दो सालों तक एक पूरी टीम ने दिन रात काम किया। यह आंकड़े हर क्षेत्र में सभी के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।