जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया निरीक्षण
विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए केन्द्रीय कारागृह, बीकानेर के महिला बंदी गृह में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें नए प्रवेशित बंदियों को रखे जाने की सुविधाएं की गई है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के सचिव पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश) ने गुरूवार को केन्द्रीय कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक को बंदीगण को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी तैयारियां रखें। कारागृह के मुख्यद्वार, बंदियों के बैरक, अस्पताल, टेलीफोन बूथ, मुलाकात कक्ष, कारापाल अॅाफिस, जेल अस्पताल में नियमित रूप से प्रतिदिन सोडियम हाइपोक्लोराइड साॅल्यूशन से छिड़काव करवाएं।
निरीक्षण के दौरान बंदियों की समस्याओं को सुना और जेल अधीक्षक को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। केन्द्रीय कारागृह के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धु, उप अधीक्षक जेलर अल्लादीन खां व जेल उपअधीक्षक वैभव भारद्वाज व शंकुतला व निजी सचिव अहमद अली मौजूद रहे।