विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पे मरने वालों का बाकी यही निशाँ होगा । नोखा की माटी का लाल वीर सपूत CRPF हवलदार जगदीश जी बिश्नोई के चौथे शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का शुभारंभ शहीद की पूज्य माताजी चावली देवी ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करके किया। बीकानेर ब्लड सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में नोखा के सैकड़ो रक्तदाताओ ने अपना पावन रक्त का दान दिया।
पारीक भवन में आयोजित इस शिविर में वीरांगना रचना बिश्नोई ने रक्तदान कर अपने वीर पति की शहादत को नमन किया, भाभी सरिता बिश्नोई, एवं युवाओं, माताओं-बहनों और बुजुर्गों के उत्साह का भारी सैलाब देखा गया। बीकानेर ब्लड सेवा समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया कि इस शिविर में कुल 229 रक्त संग्रह पीबीएम ब्लड बैंक के वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ कुलदीप सैनी और टीम ने किया। समिति के सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक, श्रीमती आशा पारीक, श्रीमती अंजलि चाण्डक और BBSS टीम द्वारा शहीद परिवार को इस रक्तदान महादान के पुण्य आयोजन के लिए स्मृति चिह्न भेंट कर प्रणाम किया।
शहीद परिवार से पतराम जी, भगवाना राम जी, मांगीलाल भाम्भू, डॉ जगदीश भादू, शिवरतन खीचड़, ओमप्रकाश खीचड़, प्रेम खीचड़, पवन खीचड़ और डॉ जयनारायण बिश्नोई ने रक्तदान शिविर में पधारे नोखा के गण्यमान्य जनों RLP नेता तुलसी राम डूडी, नोखा प्रधान आत्माराम तर्ड, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सियाग, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, वाईस चैयरमैन निर्मल भूरा, चैयरमैन नारायण झंवर, फौजी विनोद डारा खाजूवाला, रामस्वरूप धारणियां, नारायण जोशी, सरपंच मनोहर जी, अमित व्यास, मुरली गोदारा, पार्षद जयकिशन जाट, पार्षद मदन सियाग, पार्षद मनोज ओझा, पार्षद हंसराज ज्याणी, सुभाष बिश्नोई Abvp, छात्र नेता एस. के. शर्मा और सीताराम देहरु आदि के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन करवाया।
शहीद के बड़े भाई रामनिवास बिश्नोई ने सभी रक्तदाताओ, रक्तदात्रियों और पधारे मौजीज व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में सरिता बिश्नोई, उर्मिला बिश्नोई, रक्तप्रभारी विक्रम अरोड़ा, मुखराम जाखड़, राजेन्द्र खीचड़, सुरेंद्र खीचड़, रामनिवास खीचड़, चंचल शर्मा, नरेश सारस्वत, विक्रम भाटी और प्रदीप सिंह रूपावत आदि ने सहयोग किया।