पचारा उर्फ़ अमरपूरा की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड लूणकरनसर। बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि लड़कियों के लिये ये बहुत जरुरी है कि ये सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें । इन्हें जीवन की हर सच्चाई और कानूनी अधिकारों से अवगत होना चाहिये। बालिकाओ को इसकी जानकारी होनी चाहिये कि उनके पास अच्छी शिक्षा, पोषण, और स्वास्थ्य देख-भाल का अधिकार है।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों व अभिभावकों से जागरूकता दिखाने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम समग्र अधिकारी पृथ्वी राज जी लेघा पूर्व सरपंच प्रेम प्रकाश सारण उप सरपंच रामकरण जी गोदारा पूर्व सरपंच गणेशा राम गोदारा पूर्व पचायत समिति सदस्य रामकरण जी सारण पूर्व सरपंच प्रतिनिधि किसन लाल जी कुम्हार smc के अध्यक्ष भंवर लाल भादू पूर्व उप चेयरमैन मेघाराम मेघवाल पंच सरदार नाथ जी महावीर नाथ भंवर लाल जी पारीक नोपाराम मेघवाल राजू राम गोदारा राजू सिंवर लिछमन जी पारीक प्रधानाचार्य तेजगर गोस्वामी ग्राम रोजगार सहायक भगवाना राम गोदारा भादर नाथ सिद्ध रूपाराम गोदारा ब्रिज लाल जी मूंड रूपाराम गोदासहित साला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित रहे मंच का संचालन राकेश जी पचार ने किया