बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : अवैध मादक पदार्थ तस्कर व 40 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर प्रदीप बुवाल गिरफ्तार

1-पुलिस थाना जसरासर व डीएसटी की बडी कार्यवाही
2-अवैध मादक तस्कर व ईनामी हिस्ट्रीशीटर प्रदीप बुवाल को खिंदासर की            रोही  से किया गया गिरफ्तार
3-हिस्ट्रीशीटर प्रदीप बुवाल राज्य स्तर पर टॉप-25 सक्रिय वांछित अपराधियों        की सूची में था शामिल
4-हिस्ट्रीशीटर प्रदीप बुवाल पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी, आर्म्स एक्ट व हत्या      के प्रयास सहित कुल 13 प्रकरण दर्ज है।
5- उक्त आरोपी पुलिस थाना देशनोक के अवैध मादक पदार्थ के प्रकरण में था        10 माह से था फरार
6-गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिनांक 14.08.2023 को समय 11.90 को थानाधिकारी श्री कश्यपसिंह उनि पुलिस थाना देशनोक मय जाप्ता थाना ईलाका में नाकाबंदी करने के लिये निकलकर नापासर फांटा देशनोक पंहुच नाकाबंदी शुरू की। दौराने नाकाबंदी समय 11.40 पीएम पर जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि देशनोक में कांकड करणी माता मंदिर के पास एनएच 62 पर एक 10 चक्का ट्रक खडा है जिस पर तिरपाल बंधा है, लावारिस हालत में खडा है जो संदिग्ध है। जिसमें कोई भी अवैध वस्तु होने की सम्भावना है जिस पर थानाधिकारी देशनोक मय जाप्ता रवाना होकर मौके पर पहुंचा तो एक संदिग्ध ट्रक लावारिश हालात में खडा था और केबिन लॉक नही था। ट्रक के चालक/मालिक को आवाज लगाई व तलाश करवाई गई पर अंधेरे का फायदा उठाकर मुल्जिम वहां से फरार हो गया। जिस पर ट्रक की तलाशी ली गई तो अवैध डोडा पोस्त के 85 कटटे मिले, जिस पर ट्रक मय डोडा पोस्त के अवैध 85 कट्टो को जब्त किया गया। जिस पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना देशनोक में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
टीम का कार्य व भूमिका :- अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना देशनोक के द्वारा मुकदमाएनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त प्रकरण दर्ज होने के बाद तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण को गंभीरता से देखते हुये अलग-अलग टीमों का गठन कर हिस्ट्रीशीटर व ईनामी मुल्जिम प्रदीप बुवाल की तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश फरमाये। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे हार्डकोर, वांछित व ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ प्यारेलाल शिवराण आरपीएस, श्री रमेश आईपीएस(प्रो.) वृताधिकारी सदर व श्री हिमांशु शर्मा वृताधिकारी वृत नोखा जिला बीकानेर के निकट सुपरविजन में श्री संदीप कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर, श्री दीपक यादव सउनि साईबर सैल मय टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने पूरी मेहनत व लग्न से तकनिकी कार्य करते हुये मुल्जिम प्रदीप बुवाल की जानकारीयां जुटाई गई। उक्त टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कडी से कडी जोडते हुये मुल्जिम से जुडे हुये लोगो व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गयी। साईबर सैल ने मुल्जिम प्रदीप बुवाल से जुडी संदिग्ध गतिविधियों पर रोजाना मॉनिटरींग करते पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं व तकनिकी विश्लेषण करते हुये मुल्जिम प्रदीप बुवाल को खिंदासर के आस-पास होने के इनपुट मिलने पर टीम खिंदासर के लिये रवाना हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा खिंदासर की रोही में मुल्जिम को निजी गाडी में देखा तो रात होने व कच्चे रास्ते होने के कारण गाडी से नीचे उतरने के लिये लगभग 2 घंटे तक झाडियों के पीछे छुपकर इंतजार किया । उक्त मुल्जिम प्रदीप बुवाल जैसे ही गाडी से नीचे उतरा तो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर मुल्जिम प्रदीप बुवाल को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिम

गिरफ्तारशुदा मुल्जिमः-
01 प्रदीप बुवाल पुत्र सहीराम बिश्नोई उम्र 42 साल जाति बिश्नोई निवासी साईंसर पीएस
पांचू जिला बीकानेर।

कार्यवाही करने वाली टीमः-
श्री संदीप कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर, श्री रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी पांचू, श्री दीपक यादव सउनि, श्री दिलीपसिंह सउनि, श्री महावीर हैडकानि, श्री लखविन्द्र कानि, श्रीराम कानि, श्री सूर्यप्रकाश कानि, श्री देवेन्द्र कानि, श्री शिवप्रकाश कानि, श्री सुमित कानि, श्री बाबुलाल कानि, श्री महेन्द्र कानि।

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यवाही में श्री दीपक यादव सउनि साईबर सैल का विशेष योगदान रहा।