बीकानेर पश्चिम मतदाता सूची में धांधलेबाजी को लेकर भाजपा नेता अरुण आचार्य ने मुख्य चुनाव आयुक्त को तुरंत जांच करवाने हेतु लिखा पत्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है और इन दिनों मतदाता सूची को लेकर धांधली के कईं प्रकरण सामने आ रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम में भी नए मतदाता सूची को लेकर गंभीर आकंड़े सामने आये हैं, जिसके अनुसार 2018 के पश्चात नए मतदाता के रूप में जुड़े 24,491 व्यक्तियों में से 13,343 मतदाता ऐसे है जिनकी उम्र 30 से 65 वर्ष के मध्य है और यह मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं जो कि साफ तौर पर एक संदेहास्पद स्थिति को दर्शाता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता अरुण आचार्य ने मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली और राजस्थान निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर त्वरित रूप से जांच करने की मांग की है। आचार्य ने दैनिक भास्कर के बीकानेर फ्रंट पेज पर छपी खबर और अन्य माध्यमों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए पत्र में कहा है कि एक विशेष आयु समूह (30-65 वर्ष) के नए मतदाताओं का सूची में इस तरह से जुड़ना संदिग्ध स्थिति को तो प्रदर्शित करता ही है साथ ही चुनाव प्रक्रिया में भी नियमितता पर सवाल खड़े करता है।

अरुण आचार्य ने राज्य के चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता को लिखे पत्र में आगामी विधानसभा चुनाव की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए तीव्रता के साथ मामले की गंभीर जांच करवाने की मांग की है। साथ ही इस पत्र की प्रतिलिपि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार,बीकानेर सांसद व कानून मंत्री भारत सरकार अर्जुनराम मेघवाल,राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता एवं बीकानेर के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को भी भेजी गयी है। इससे पहले कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा पर आरोप लगाया था परंतु भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने उनके आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सभी फर्जी जुड़े हुए वोटों को निरस्त करने की मांग की थी ,लेकिन इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए सबसे पहले अरुण आचार्य ने मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली और राजस्थान चुनाव आयोग को लिखित पत्र के माध्यम से तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है,जो कि विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम को लेकर उनकी गंभीरता को दर्शाता है।