विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। परिवहन विभाग ने एंबुलेंस को सार्वजनिक परिवहन की श्रेणी में रखा है। एंबुलेंस की उपलब्धता के लिए उनके रियल टाइम लोकेशन की जानकारी के लिए व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाना अनिवार्य कर दिया है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि पंजीकृत एंबुलेंस वाहनों में अनुमोदित एआईएस -140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाकर उसके निरीक्षण हेतु प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। राज्य सरकार ने एंबुलेंस में डिवाइस लगवाने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि तक व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस नहीं लगाई जाती है, तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।