भील, सैन, बिश्नोई, पुष्टिकर ट्रस्ट समाज सहित शहर जिला कांग्रेस सेवादल आए समर्थन में
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अकसर कहा जाता है कि आजकल सिद्धान्तों की राजनीति बची कहां है लेकिन धार्मिक नगरी के रूप में विख्यात बीकानेर शहर में ऐसा नहीं है यहां आज भी कई पार्टीयों में सिद्धान्तिक कार्यकर्ता मौजूद है। पिछले दिनों बीकानेर शहर की कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सिद्धान्तवादी कार्यकर्ता नंद कुमार आचार्य (मनुड़सा) को नगर विकास न्यास का अध्यक्ष बनाने की मांग कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा उठाई गयी । आज सर्वसमाज ने एक स्वर में युवा कार्यकर्ताओं एवं नंद कुमार आचार्य के सम्मान में अपना समर्थन पत्र जारी कर राज्य सरकार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं नगर विधायक डाॅ. बीडी कल्ला से एक स्वर में मांग की है पार्टी एनके आचार्य मनुड़सा को यूआईटी चेयरमैन बनाए। संभवतः बीकानेर की राजनिति में ऐसा पहली बार हुआ है जब विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर एक साधारण कार्यकर्ता को कोई पद देने की मांग की हो।
समर्थन पत्र की श्रेणी में राजस्थान भील समाज विकास संस्था, श्री पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट बीकानेर, श्री सूर्य जागृति क्षोर कार्य संघ, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, शहर जिला कांग्रेस सेवादल, बीकानेर आदि अनेक समाजिक संगठनों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन नंद कुमार आचार्य को यूआईटी चेयरमैन बनाने को लेकर अपनी इच्छा प्रकट की है। इन सभी का मानना है कि आचार्य के इस पद पर सुशोभित होने से बीकानेर शहर में पारदर्शीता के साथ 36 कौम को साथ लेकर विकास कार्य सम्पन्न होंगे।
राजनीति हलकों में हर बार धनाढ्य व्यक्तियों को ही ऐसे पद मिलने के कयास लगाए जाते है लेकिन बीकानेर की राजनीति में एक साधारण कार्यकर्ता के साथ विभिन्न समासे से जुड़े आम लोगो का ऐसा जुड़ाव वास्तव में सुखद स्थिति उत्पन्न करता है। हालांकि सरकार और उनके प्रतिनिधियो को अंतिम निर्णय करना है लेकिन बीकानेर के मौजिज व्यक्तियों ने अपना मत सार्वजनिक रूप से आम जनता के सामने प्रकट किया है।