नंद कुमार आचार्य के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जलदाय मंत्री कल्ला को सौंपा ज्ञापन : यूआईटी अध्यक्ष बनाने की उठाई मांग

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर मे होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों को देखते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी मांग रखने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट गोविंद सिंह डोटासरा और जलदाय मंत्री डॉ. बी डी कल्ला को ज्ञापन सौंप रहे है, इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता नंद कुमार आचार्य के समर्थकों ने आचार्य को नगर विकास न्यास का अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर सर्व समाज की ओर से प्राप्त ज्ञापन आज मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला उनके आवास पर सौंपा।

शहर में सियासी गतिविधियों को अत्यधिक गरमाहट देने वाले नंद कुमार जी आचार्य की भागीदारी अपने आप मे अद्वितीय है, पहली बार ऐसा हो रहा है जब कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठन आचार्य को यूआईटी चेयरमेन बनाने की मांग एक स्वर में कर रहे है । आचार्य कांग्रेस के सबसे पुराने और कर्मठ कार्यकर्ताओ की श्रेणी में उच्चतम स्थान रखते है ।गोविंद सिंह के बीकानेर दौरे के दूसरे दिन आज नंद कुमार जी आचार्य (मनुड़सा) ने अपने सबसे विश्वसनीय साथियों दाऊलाल आचार्य ,महेंद्र कुमार जी आचार्य के साथ जाकर आज सुबह माननीय डॉक्टर बी डी कल्ला  से मुलाक़ात की ।

यह मुलाक़ात पूर्णतया कोरोना को ध्यान में रखते हुवे निम्नतम व्यक्तियों की उपस्थिति में की गयी ।इस मुलाक़ात में आचार्य जी ने बीकानेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न समुदायों ,वर्गो व संघो के सहयोग पत्रों के साथ अपनी दावेदारी पेश की है ।सहयोग पत्रों से पूर्णतया ज्ञात होता है कि आचार्य  के सहयोग में सर्व समाज सर्व सम्मति से खड़ा है ।डॉक्टर कल्ला जी ने कोरोना को ध्यान में रखते हुवे की गयी मुलाक़ात के लिए चारों कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा और आचार्य के दावेदारी पेश करने पर अपनी ख़ुशी प्रकट की ।डॉक्टर कल्ला जी ने यह आश्वासन दिया है कि वे इस दावेदारी को और सर्व समाज की माँग को मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत तक पहुँचाएँगे और आलाकमान को नंद कुमार जी की सच्ची निष्ठा से अवगत करवाएँगे ।वही दूसरी ओर स्वयं नंद कुमार जी , दाऊलाल  ,महेंद्र  और अनिल  कल्ला ने सहयोगी दलो जैसे भील समाज से लेख चंद, कांग्रेस सेवादल से शिव शंकर  , सूर्य सैन समाज से जयनारायण तथा पुष्टिकर पुरोहित भादानी समाज से प्रदीप कुमार  का उनके दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है ।इस बीच आचार्य के सहयोगी राजेश आचार्य,मनोज पुरोहित “ठाकर” तथा अविनाश आचार्य ,मोहित आचार्य ,मदन मोहन पुरोहित ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस मुलाक़ात और उनके दिए आश्वासन के लिए डॉक्टर कल्ला का तहें दिल से आभार व्यक्त किया है |

युवा कांग्रेसी नेता अनिल कल्ला ने कार्यकर्ताओं की मांग का किया स्वागत

नंद कुमार आचार्य के समर्थन में उतरे कार्यकर्ताओं की मांग का स्वागत युवा कांग्रेसी नेता अध्यक्ष अनिल कल्ला ने भी किया है। कल्ला ने कहा पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात को रखने का सभी को अधिकार है। राज्य सरकार जल्द ही शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगी।