विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी शुक्रवार को देशनाेक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।उन्होंने यहां नवस्थापित एक्सरे मशीन का निरीक्षण किया।उन्होंने चिकित्सालय के प्रभारी डॉ लोकेंद्र सिंह से अस्पताल में एक्सरे की कितने लोगों को प्रतिदिन जरूरत रहती है,इसके बारे में जानकारी ली । चिकित्सा प्रभारी डॉ.राठौड़ ने मंत्री भंवरसिंह भाटी को अवगत कराया कि आपके प्रयासों से शिशु रोग चिकित्सक की नियुक्ति हो गई है अब गायनिक चिकित्सक का पद रिक्त है इसे भी भरवाया जाए ताकि महिलाओं को चिकित्सा का समुचित लाभ मिल सके। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने चिकित्सालय में कोरोना टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली व टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओ.पी.चाहर,
आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, नगरपालिका देशनोक चेयरमैन ओमप्रकाश मुंधडा सहित चिकित्सालय के स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का भी जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य को पूरा किया जाए।