विश्व की सबसे छोटी व सबसे बड़ी साफा पाग पगड़ी के ओएमजी और अमेजिंग विश्व रिकॉर्ड प्रमाण पत्र से कृष्णचन्द पुरोहित सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विश्व की सबसे छोटी व बड़ी साफा, पाग, पगड़ी के ओएमजी विश्व रिकॉर्ड प्रमाणपत्र, अमेजिंग विश्व रिकॉर्ड प्रमाणपत्र से कृष्णचन्द्र पुरोहित को सम्मानित किया गया।
साफा, पाग, पगड़ी बान्धने में माहिर कृष्णचन्द पुरोहित को ओएमजी व अमेजिंग विश्व रिकॉर्ड में सबसे छोटी और सबसे बड़ी साफा पाग पगड़ी बान्धने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश जी सक्सेना और उमेश सक्सेना थे जिन्होंने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।


कृष्णचन्द पुरोहित ने बताया कि राजस्थानी साफ, पाग, पगड़ी व कला संस्कृति संस्थान के कार्यालय में फरवरी, मार्च 2020 के महिने में सबसे छोटी पगड़ी जिसमें पैंसिल पर कांच की नलकी पर माचिस की तुल्ली पर हाथों की अंगुली पर व सबसे बड़ी महेश्वरी पाग बांध कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है यह संस्था ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व अमेजिंग बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड विश्व की चौथे नम्बर की संस्था है। यह रिकॉर्ड डाक सेवा के माध्यम से ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व अमेजिंग बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की वर्ल्ड बुक के साथ प्रमाणपत्र मेडल शिल्ड आदि प्राप्त किये जो कि अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। ओएमजी बुक के सिईओ डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने कृष्णचन्द पुरोहित को प्रमाणपत्र प्रदान किया।
इसी क्रम में राजेश जी सक्सेना व उमेश जी सक्सेना ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि राजस्थान सम्पूर्ण राष्ट्र में अपनी संस्कृति तथा प्राकृतिक विविधता के लिए पहचाना जाता है जिसमें बीकानेर के लोग रंगीन मिजाज के होते है उन्होंने कहा की मेरे हाथ की अंगुलियों पर साफा पाग पगड़ी बान्धना पैंसिल पर पगड़ी बान्धना माचिस की तुल्ली पर पगड़ी बान्धने का जो कार्य किया है अमेजिंग है वास्तव में इन्होंने कोरोना संकट काल में अपने समय का सही सदुपयोग करते हुए बीकानेर और राजस्थान का नाम को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। हम सभी इनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते है।
इसी क्रम में विमल किशोर व्यास, रामेश्वर स्वामी, कैलाश सुथार, भुवनेश पुरोहित, शिव कुमार स्वामी, मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित, आशुतोष ओझा, श्यामसुन्दर किराडू, महेश पुरोहित, उमेश पुरोहित आदि कार्यक्रम में शामिल थे।