विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने राज्य सरकार की भागीदारी में मौजूदा सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के लिए वित्तीय तकनीकी और कारोबार सहायता के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की शुरूआत की है।
अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक एल.डी. पंवार ने बताया कि यह योजना राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से संचालित है। योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री स्थापित करने के इच्छुक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और स्वयं सहायता समूहों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदकों के नाम राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड को अग्रिम कार्यवाही के लिए भिजवाए जाएंगे।