विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान कौशल विकास विभाग के निर्देशन मे युवा भारत संस्थान के प्रांगण में आयोजित सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा ने प्रमाण-पत्र भेंट किए।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण का पूरा लाभ तब ही मिलेगा जब हम स्वयं रोजगार से जुड़कर दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राजस्थान कौशल विकास कार्यक्रम उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। उन्होंने युवा भारत संस्थान के कार्यक्रमो की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में जिला स्किल को-आर्डिनेटर रामकुमार ने स्किल कार्यक्रमों की जानकारी दी और भावी योजनाओं के संबंध में बताया। युवा भारत संस्थान के सचिव दिनेश पाण्डेय ने बताया की प्रशिक्षण में 60 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिनमें से आज अधिकतर अपने व अपने परिवारजनों के कपड़ो को खुद सिलती है। इसके अतिरिक्त आस पड़ोस के लोगों के लिए सिलाई कार्य कर आमदनी भी कर रही है।
कार्यक्रम मे संस्थान की इन्दु पाण्डेय, सीमा कालरा, मोहनी देवी, चित्रा अरोड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार भार्गव ने किया।