विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बालिकाओं की शिक्षा में कोई बाधा न आए ऐसे प्रयास अभिभावकों, शिक्षकों व समाजसेवियों द्वारा किए जाने चाहिए। यह उद्गार भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा गुरुवार को महर्षि दयानंद मार्ग राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, (लेडी एल्गिन) में जीर्णोद्धार हुए कमरे के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए गए। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से रामलाल सूरज देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शाला में कमरे का जीर्णोद्धार किया गया है। क्लब अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट राजेश चूरा, बृजरतन पंचारिया, असिस्टेंट गवर्नर विमल चांडक, गुलाब सोनी, सुरेश राठी, प्रभुलाल सैन, श्रीलाल चांडक, रघुवीर झंवर, हेमंत शर्मा, मुरली पंवार, आलोक थिरानी, वीर आर्य, अशोक मोदी, वेदप्रकाश सोनी, जितेन्द्र आचार्य, रमेश भाटी, महेन्द्र साध, नवरत्न अग्रवाल एवं शाला स्टाफ उपस्थित रहे। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ममता पालीवाल व व्याख्याता हिमांशु दाधीच द्वारा किया गया। शाला प्रधानाचार्या अनुराधा हर्ष द्वारा उक्त जीर्णोद्धार करवाने पर क्लब व ट्रस्ट का आभार जताया गया।
हालात देखे और तुरन्त की घोषणा…
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के सदस्य महावीर रांका ने बताया कि उद्घाटन के दौरान शाला का निरीक्षण किया गया। शाला के प्रार्थना हॉल, कक्षा में टाइल्स की कमी व रंग-रोगन का अभाव देखा गया। रांका ने बताया कि उक्त कार्यों की कमी को देखते हुए रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने तुरन्त प्रार्थना हॉल की छत पर टाइल्स लगवाने एवं संपूर्ण हॉल में रंगाई पुताई करवाने तथा एक और कक्षा-कक्ष में टाइल्स लगवाने की घोषणा कर दी।