कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने किया मेडिकल से डॉक्टरेट की उपाधी प्राप्त शोधार्थी हेमलता शर्मा का सम्मान
विनय एक्सप्रेस समाचार बीकानेर. बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की बायोकेमेस्ट्री में कार्यरत हेमलता शर्मा द्वारा बायो केमेस्ट्री में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा संम्मान किया गया|
सम्मान कार्यक्रम में फाउंडेशन कि निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि हेमलता शर्मा का शोध कार्य इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मेडिकल के क्षेत्र में महिलाएं कम ही शोध का कार्य करती है और उसमे भी बायोकेमिकल विषय विशेषज्ञ होना अपने आप मे एक विशेष योग्यता रखता है
सचिव आर के शर्मा ने कहा कि हेमलता शर्मा द्वारा विषय विशेषज्ञ की उपाधि प्राप्त करना महिला वर्ग की बढ़ती सक्रियता और सम्रद्धि का परिचायक है
वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा और पुरषोतम सेवक ने कहा कि हेमलता शर्मा का शोध आगामी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनेगा|
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि हेमलता शर्मा बाल्यकाल से पढ़ाई में अव्वल और नए नए विषयो पर जिज्ञाशू रही है
इनके पिता बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मलीन बजरंग शर्मा जी का पढ़ाई के प्रति जागरूकता रखने का परिणाम है कि आज हेमलता डॉक्टरेट बनी है
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक श्रीलाल सेवग, गिरधरपण्डित शर्मा डॉ अमित छापरवाल जितेंद भोजक, खुश, निशा,नताशा विनोद भोजक, महेश भोजक श्रीमती मणि शर्मा सहित समाज के गणमान्य जन मौजूद थे