विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 75 वां स्वाधीनता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर्षोल्लास और नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। स्वास्थ्य भवन में झंडारोहण बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी व सीएमएचओ डॉ. ओम प्रकाश चाहर ने किया। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि स्वरुप ईमानदारी से अपने हिस्से के कर्म और कर्तव्य का शत-प्रतिशत निर्वहन करने का संकल्प दिलाया।
सीएमएचओ डॉ. चाहर ने कोरोना काल में विभाग के सभी वारियर्स द्वारा दिए गए योगदान को याद किया और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के विरुद्ध टीकाकरण को जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, आरसीएचओ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ. रमेश गुप्ता व डॉ श्रीमोहन जोशी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कोरोना रोकथाम, कोविड वैक्सीनेशन में विशिष्ट योगदान देने वाले 116 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन डॉ. नवल किशोर गुप्ता व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। सहयोग विजय सांखला व दाऊलाल ओझा का रहा।