विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन सी एच ए के जिला संयोजक रवि आचार्य के नेतृत्व में मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन देकर,नर्सिंग संविदा कर्मी पवन कुमार डाबरिया के परिवार को अनुदान देने की मांग की गई। ज्ञात रहे पवन कुमार डाबरिया संविदा सेवक के रूप में कार्यरत थे और अपनी ड्यूटी के दौरान ही उनको बुखार आया बुखार के चलते ही पीबीएम अस्पताल में डाबरिया का इलाज चलता रहा और इसी के चलते उनको बीकानेर से बाहर भी रेफर किया गया वहां भी स्थिति नाजुक ही रही ऐसी स्थिति के चलते फिर वापस बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में इलाज शुरू हुआ इसी के चलते पवन कुमार डाबरिया चलते इलाज के दौरान ही मृत्यु को प्राप्त हो गए! स्व: डाबरिया अपने परिवार में सबसे बड़े बेटे थे और इन्हीं के द्वारा घर परिवार का खर्च चलता था! डाबरिया की मृत्यु के बाद इनका घर खर्च भी चलना बहुत कठिन हो गया ऐसे में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन सी एच ए के रवि आचार्य ने राज्य सरकार में मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन के माध्यम से डाबरिया के परिवार की स्थिति से अवगत कराया है और समय रहते उन्होंने मांग की है कि डाबरिया के परिवार को उचित अनुदान दिया जाए।